साफ दिल होना: (Islamic facts about life)
इब्ने मसूद फरमाते हैं, कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इस बात की ताकीद फरमाए, कि मेरे सहाबा में से मुझसे कोई आदमी किसी की कोई बात ना पहुंचाया करें | क्योंकि मेरा दिल चाहता है कि जब मैं तुम्हारे पास आओ तो मेरा दिल तुम सब की तरफ से साफ हो |
नमी और शफकत: (Islamic facts)
हजरत अनस रजिo का वाक़्या है की रसूल रसूलुल्लाह सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम बड़े ही सुशील थे | एक रोज मुझे किसी जरूरत के लिए भेजा | मैंने कहा खुदा की कसम मैं ना जाऊंगा, और मेरे दिल में यह था कि जो आदेश हुकुम मुझको रसूलुल्लाह सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने दिया है उसके लिए जरूर जाऊंगा | फिर मैं निकला और मेरा गुजर कुछ बच्चों पर हुआ जो बाजार में खेल रहे थे | इतने में अचानक रसूलुल्लाह सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने मेरे सिर के बाल पीछे से पकड़े जब मैंने आप सल्लल्लाहोअलेहीवसल्लम की तरफ देखा तो आपको हंसता पाया | हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने फरमाया अनस तुम वहां गए थे जहां मैंने तुमको भेजा था | मैंने कहा हां जाऊंगा या रसूलअल्लाह |
हजरत अनस रजिo कहते हैं कि मैं ने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की सेवा उस वक्त से की जबकि मैं 8 वर्ष का था | मैंने आप सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की सेवा 10 वर्ष तक की | आपने किसी बात पर जो मेरे हाथ से हुई मुझे धित्कारा नहीं | अगर घर वालों में से किसी ने धित्कारा तो आप सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने फरमाया इसको छोड़ दो अगर किस्मत में कोई बात होती है तो होकर रहेगी |
त्याग व सहनशीलता: (Facts about the islamic religion)
एक कथन में है कि जैदबिनशाना पहले यहूदी थे | एक बार कहने लगे कि नबुवत की निशानी में से कोई भी ऐसी नहीं रही जिसको मैंने हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम में ना देख लिया हो | सिवाय दो के जिनके अनुभव की नौबत अब तक नहीं आई थी | एक यह कि आपकी सहनशीलता आपके क्रोध पर हावी होगी | दूसरे यह कि आप सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के साथ कोई जितना भी गलत व्यवहार करें | आपकी सहनशीलता उसी तरह ज्यादा होगी | मैं इन दोनों की परीक्षा का अवसर तलाश करता रहा | और आना जाना बढ़ाता रहा | एक दिन आप हुजूर कमरे से बाहर तशरीफ लाए | हजरत अली रजिo आपके साथ थे |
फिर एक बंजारा जैसा आदमी आया और अर्ज किया या रसूलअल्लाह मेरी कौम मुसलमान हो चुकी है | और मैंने उनसे यह कहा कि मुसलमान हो जाओ तो भरपूर रोजी मिलेगी | और अब हालत यह है कि सूखा पड़ गया है, मुझे डर है कि इस्लाम से ना निकल जाएं | आप अपनी राय कुछ प्रदान कीजिए,फिर हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने एक व्यक्ति की तरफ जो संभवत हजरत अली रजीo थे, देखा तो उन्होंने कहा कि हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम मौजूद तो नहीं रहा | जैद जो उस वक्त तक यहूदी थे, इस दृश्य को देख रहे थे | कहने लगे कि मोहम्मद सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम अगर आप ऐसा कर सकें कि अमुक आदमी के बाघ की इतनी खजूरे ले लूंगा |
हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने फरमाया यह तो नहीं हो सकता, यदि बाग सुनिश्चित ना करो तो मैं मामला कर सकता हूं | मैंने उसको स्वीकार कर लिया और खजूरों का मूल्य 80 मिस्कल सोना एक मिस्कल प्रसिद्ध कथन के अनुसार 4:30 माशा होता है | दे दिया आपने वह सोना खानाबदोश के हवाले कर दिया और फरमाया कि इंसाफ के साथ उनकी जरूरत पूरी कर लो | जैद कहते हैं कि जब खजूरों की अदायगी के वक्त में दो-तीन दिन बाकी रह गए थे | तब हजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम सहाबा इकराम रजीo की एक जमात के साथ जिनमें अबू बकर व् उमर उस्मान रजिo भी थे | किसी के जनाजे की नमाज पढ़ने के बाद एक दीवार के करीब तशरीफ़ फरमाते थे | मैं आया और आप सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के कुर्ते और चादर के पल्लू पकड़ कर बड़ी रखाई से कहा कि ए मोहम्मद आप मेरा कर्जा अदा नहीं करते | खुदा की कसम मैं तुम सब अब्दुल मुट्टलिब की औलाद को खूब जानता हूं | भाड़े ना देने वाले में से हो हजरत उमर ने गुस्से से मुझे घुरा और कहा कि खुदा के दुश्मन यह क्या बक रहा है | खुदा की कसम अगर मुझे हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लमका डर ना होता तो तेरी गर्दन उड़ा देता | लेकिन हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम बड़ी शांति से मुझे देख रहे थे | और मुस्कुराते हुए उमर रजिo से फरमाया की उमर मैं और यह एक और चीज के ज्यादा हकदार थे | वह यह है कि हक अदा करने में खूबी बरतने को कहते हैं | और इसको अच्छे ढंग से मांग करने की शिक्षा देते | जाओ इसको ले जाओ |
इस का हक अदा कर दो | और तुमने भी इसे डांटा है इसके बदले में 20 साव ज्यादा दे देना | मैंने पूछा यह 20 साव कैसे, हजरत उमर रजिo ने कहा की हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम का यही आदेश है जैदने कहा कि उम्र तुम मुझको पहचानते हो | उन्होंने फरमाया कि नहीं, मैंने कहा कि मैं जैद बिन शाना हूँ | उन्होंने फरमाया कि जो यहूद का बड़ा विद्वान है, मैंने कहा हां वही हूं | उन्होंने फरमाया कि इतना बड़ा आदमी होकर हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के साथ तुमने यह कैसा बर्ताव किया | मैंने कहा कि नबूवत की पहचान में से 2 निशानियां ऐसी रह गई थी | कि जिनका मुझे कोई अनुभव करने की नौबत नहीं आई थी | एक यह कि आप की शान शीलता आपके क्रोध पर हावी होगी, और दूसरे यह कि उसके साथ घोर मूर्खता का व्यवहार उनकी सहनशीलता को बढ़ाएगा | अब दोनों का इंतिहान कर लिया | अब मैं तुमको अपने इस्लाम का गवाह बनाता हूं | और मेरा आधा माल मोहम्मद सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की उम्मत पर निछावर सदका है | उसके बाद हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की सेवा मैं वापस आए | और इस्लाम ले आए | उसके बाद से युद्ध में शामिल रहे और ताबुक की लड़ाई में शहीद हो गए |
इमाम बुखारी ( रह०) में हजरत अनस रजिo का कथन वर्णन किया कि एक बार हुजूरे अक़दस सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के साथ जा रहे थे और हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की गर्दन में कठोर गोट वाली चादर थी | एक बद्दू गवार ने करीब आकर चादर को पकड़कर हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम को खींचा और चादर की कठोरता से लपेटने लगा | हजरत अनस रजिo बयान करते हैं कि मैंने हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की गर्दन की तरफ देखा तो कठोर गोट की लपेटने आपकी गर्दन को छिल दिया था | उसके बाद गवार आदमी कहने लगा ए मोहम्मद सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम अल्लाह ताला के उस मॉल में से जो आपके पास है मुझे देने का आदेश दे दे | हुजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने उसकी तरफ देख कर मुस्कुरा दिया और मुझे उसको देने का हुक्म फरमा दिया |
Islamic facts:
एक बार मक्का में सूखा पड़ गया लोगों ने हड्डियां और मरे हुए जानवर भी खाने शुरू कर दिए | अबू सुफियान जो उन दिनों हजूर सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के घोर दुश्मन थे,आपकी सेवा में आए और कहा | मोहम्मद सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम तुम लोगों को गलत बातों की शिक्षा देते हो | तुम्हारी कौम मर रही है अपने खुदा से दुआ क्यों नहीं करते |
यदि कुरेश की शरारते और यातनाएं इंसानियत की हदें पार कर गई थी, लेकिन अबू सुफियान की बात सुनकर तुरंत आपके हाथ दुआ के लिए उठ गए, फिर क्या था | अल्लाह ताला ने इस कदर बारिश बरसाया कि जल थल हो गया | और सूखा दूर हो गया |
एक टिप्पणी भेजें